दुखद(नैनीताल) बाइक सहित खाई में गिरे युवक,दोनों की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम।


जनपद नैनीताल-मटियाली बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई मोटरसाइकिल, SDRF ने जिला पुलिस,फायर सर्विस के मिलकर चलाया संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन।*

दिनांक 19 जनवरी 2025 की देर रात्रि को आपदा प्रबंधन नैनीताल से SDRF टीम को सूचना मिली कि आमपढ़ाव हल्द्वानी रोड की तरफ एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट नैनीताल से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त मोटरसाइकिल (UK04 AD 4840 पल्सर ) हल्द्वानी से नैनीताल जा रही थी,जो आमपढ़ाव हल्द्वानी रोड की तरफ मटियाली बैंड के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त गई थी उक्त मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सवार थे,जो गंभीर अवस्था में थे।

SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहां मौके पर पहुंची जिला पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को टीम के पहुंचने से पहले ही खाई से निकाल लिया गया था। टीम द्वारा जिला पुलिस,फायर सर्विस के संयुक्त प्रयास से दूसरे व्यक्ति को बिषम परिस्थितियों व कड़ी मशक्कत करने के बाद गंभीर घायल अवस्था में स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला गया और 108 के माध्यम से उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया।

घायलों का विवरण-
1- वैभव नेगी पुत्र पूरन नेगी, उम्र 22 वर्ष,निवासी- रोज विला कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल।
2-अर्पित चौहान पुत्र संजय चौहान,उम्र 21 वर्ष,निवासी-तल्लीताल।

ज्योलिकोट क्षेत्र में आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड पर दो युवक बाइक समेत पुल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रेस्क्यू के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। घटना से मृतकों के घर मे कोहराम मच गया है। दोनों मृतक नैनीताल के निवासी हैं और एक उच्च न्यायालय की अधिवक्ता का पुत्र है। रविवार रात 8: 30 तल्लीताल निवासी दो युवक बाइक में हल्द्वानी से नैनीताल को आ रहे थे। आमपड़ाव मटियाली बैंड में अनियंत्रित होकर वह बाइक समेत पुल से खाई में गिर गए। चोपड़ा निवासी युवक को सूचना पर बाद ज्योलीकोट पुलिस, दमकल व एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि नैनीताल के तल्लीताल रोजविला कम्पाउंड निवासी 22 वर्षीय वैभव नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी व तल्लीताल निवासी 21 वर्षीय अर्पित चौहान पुत्र संजय चौहान गंभीर रूप से घायल थे। दोनों घायलों को 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया है। वैभव की मां लता उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *