लालकुआं रेलवे स्टेशन को मिलेगी नई पहचान, वंदे भारत सहित लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की तैयारी
लालकुआं। कुमाऊं मंडल का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अब नई पहचान की ओर बढ़ रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यहां व्यापक विकास कार्य शुरू किए गए हैं। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने बताया कि स्टेशन के विस्तार के बाद लालकुआं से लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 से 5 तक एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं। इससे विशेषकर महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं प्लेटफार्म पर शेड लगने से यात्रियों को धूप और बरसात से भी बचाव मिलेगा।
वंदे भारत ट्रेन की मांग
सांसद भट्ट ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री से लालकुआं और काठगोदाम से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की है। साथ ही इज्जतनगर से लालकुआं होते हुए चंडीगढ़ तक वंदे भारत ट्रेन चलाने पर भी विचार हो रहा है।
नई रेल सेवाओं की तैयारी
लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और लालकुआं-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन की बजाय प्रतिदिन चलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही दूसरे पिट लाइन तैयार होने के बाद दक्षिण भारत और असम के लिए भी नई रेल सेवाएं शुरू होंगी।
लालकुआं से कामाख्या देवी ट्रेन शुरू करने की योजना है। इसके अलावा रामनगर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन तथा काठगोदाम-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की तैयारी है। वहीं इज्जतनगर-लालकुआं-हरिद्वार एक्सप्रेस, लालकुआं-यशवंतरावपुर एक्सप्रेस और लालकुआं-कानपुर एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन चलाने की कवायद जारी है।
कुमाऊं को मिलेगा बड़ा फायदा
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इन विस्तार कार्यों और नई सेवाओं से न केवल लालकुआं बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने में मदद मिलेगी। इससे यात्रियों को बेहतर रेल संपर्क उपलब्ध होगा और लालकुआं स्टेशन उत्तराखंड के प्रमुख रेलवे केंद्रों में शामिल होगा।


