Ad

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया में प्रथम वार्षिकोत्सव सृजन धूमधाम से संपन्न


राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया में प्रथम वार्षिकोत्सव सृजन धूमधाम से संपन्न
हल्द्वानी, — राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चोरगलिया ने अपने प्रथम वार्षिकोत्सव सृजन को बड़े उत्साह और लोक संस्कृति की शोभा के साथ मनाया। आयोजन की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद राम जयसवाल और मुख्य अतिथि सांसद श्री अजय भट्ट के वरिष्ठ आतिथ्य में हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा जोशी, संयोजक के रूप में, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाईं। समारोह में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजू गौड़ समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस प्रयास को स्थानीय मीडिया ने भी कवरेज दी है।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और उसके पश्चात् देवी सरस्वती की वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। छात्राओं ने कुमाउनी लोक नृत्य, इंक्रेडिबल इंडिया माइम शो, नशा मुक्ति एवं पर्यावरण प्रदूषण पर नुक्कड़ नाटक, राष्ट्रभक्ति कव्वाली तथा वंदे मातरम नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रकार से उत्तराखंड लोक संस्कृति, देशभक्ति और सामाजिक जागरुकता तीनों का समावेश देखने को मिला।
प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा जोशी ने विद्यालय की उपलब्धियों, विकास योजनाओं तथा आगे की संभावनाओं का तथ्यात्मक परिचय देते हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट ने बालिकाओं की प्रतिभा तथा सशक्तिकरण पर जोर देते हुए विद्यालय के लिए पाँच लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं और ग्रामीण पलायन की चिंताओं पर भी प्रकाश डाला तथा छात्राओं को अपनी संस्कृति, भाषा और शिक्षा से जुड़े रहने का प्रेरक संदेश दिया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
समारोह में विद्यालय परिवार, शिक्षक, अभिभावक, ग्राम प्रधान, राजनीतिक व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि तथा अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। इस प्रथम वार्षिकोत्सव ने छात्राओं की सृजनात्मकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रभावशाली प्रदर्शन किया तथा आने वाले वर्षों के लिए आशा और उत्साह दोनों जगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad