प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बरेली सिटी स्टेशन सहित देश के 18 रेलवे स्टेशनों पर ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ का लोकार्पण 13 नवम्बर, 2024 को दरभंगा (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से किया।विदित हो कि भारतीय रेल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ खोला गया। ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ के जरिये जेनरिक दवा को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के निकटवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को भी सस्ते दर पर औषधि उपलब्ध हो सकेगी। इस ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ पर हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, इंफेक्शन, एलर्जी, पेट-दर्द आदि समस्याओं एवं पोषण से जुड़ी दवाएं मिलेगी। इस पहल से उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी।‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ का उद्देश्य-जनसंख्या के सभी वर्गों, विशेषकर गरीब और वंचित लोगों तक गुणवत्तापूर्ण दवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है। शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है, ताकि यह धारणा खत्म हो सके कि गुणवत्ता केवल उच्च कीमत का पर्याय है तथा ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ खोलने में व्यक्तिगत उद्यमियों को शामिल करके रोजगार पैदा करना भी है।इस योजना के तहत, ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ के नाम से जाने जाने वाले समर्पित आउटलेट खोले गए हैं, ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि’ परियोजना के उत्पाद समूह में 2047 दवाइयां और 300 सर्जिकल आइटम शामिल हैं। यह योजना रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और आगंतुकों के लिए जन औषधि उत्पादों तक आसान पहुँच की सुविधा प्रदान करती है। रेलवे द्वारा लाखों दैनिक आगंतुकों और यात्रियों की जरूरतों को किफायती कीमतों पर पूरा करने के लिए जन औषधि उत्पादों के रूप में जानी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध करने हेतु स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र को रेलवे द्वारा वांछनीय यात्री सुविधा के रूप में मान्यता दी गई है, और तदनुसार, 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों के परिचालित क्षेत्रों और कॉनकोर्स में ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ खोले जा रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर अभी तक 50 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। इज्जतनगर मंडल पर काशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पहले ही प्रारंभ कर दिया गया है तथा कासगंज एवं फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध कराई जायेगी।इस अवसर पर माननीय सांसद/बरेली श्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों में सभी दवायें 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट पर उपलब्ध हैं। विकसित भारत एवं स्वस्थ भारत की दिशा में भारत सरकार प्रयासरत है। गंदगी के कारण जनित बीमारियों से छुटकारे के लिए भारत सरकार द्वारा निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और जनता को जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को उक्त तोहफे के लिए सहृदय धन्यवाद दिया। विधायक/बरेली कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र के लोकार्पण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जेनेरिक दवाओं की स्वीकृति और जागरूकता को भी बढ़ावा देगा, जिससे स्वास्थ्य देखभाल पर समग्र व्यय में कमी आएगी।समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य श्री पं. हरिओम गौतम सहित भारी संख्या में रेल कर्मी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Related Posts
बड़ी खबर (उत्तराखंड) चीनी मिल पिराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ
जसपुर, जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में दी किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के…
दु:खद (उत्तराखंड) संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत मचा हड़कंप।।
संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत होने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर…
बड़ी खबर(उत्तराखंड)सीएम के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा !!
ऋषिकेश न्यूज़- क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के सामने एक घर में चोरी के मामले में मुकदमा…