बड़े खबर(उत्तराखंड) नशे तस्करी में लिप्त,अब लगी गैंगस्टर ।।


नशामुक्त अभियान के क्रम में चंपावत पुलिस का नशा तस्करों के गिरोह पर कडा प्रहार जारी।
चंपावत
नशा तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे ।

उक्त के क्रम मे श्री कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठा साहब द्वारा 03-02-25 को अभियुक्त कुलदीप जोशी उर्फ विजय जोशी उर्फ फरिश्ता* पुत्र स्व0 हीरा बल्लभ निवासी खटकना पुल चंपावत को R15 मोटरसाइकिल UK03CA 7465 के साथ 112 ग्राम हीरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उक्त कुलदीप जोशी द्वारा बरामदा हीरोइन नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के माग सिंह उर्फ मान सिंह उर्फ मांगू से लाने की बात बताई थी । जिस आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में FIR संख्या 5/ 25 धारा 8/21/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

कुलदीप जोशी थाना चंपावत का हिस्ट्रीशीटर* अपराधी है तथा माग सिंह उर्फ मांगू भी थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो मादक पदार्थों की तस्करी से धन अर्जित कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा वे जनपद चंपावत, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ क्षेत्र में हीरोइन की तस्करी करते हैं । थानाध्यक्ष रीठा साहब द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों का गैंग चार्ट तैयार कर क्षेत्राधिकारी* चंपावत एवं *पुलिस अधीक्षक से अग्रसारित कर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदित कर आज दिनांक 22-2-25 को उक्त दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में *FIR संख्या 8/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर* एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त कुलदीप जोशी न्यायिक अभिक्षा में लोहाघाट लॉकप में निरुद्ध है जबकि अभियुक्त माग सिंह के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *