Ad

(बड़ी खबर)हवस बुझाने के बाद महिला ने करवा दी युवक की हत्या ।।


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर अन्नापूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. कभी धर्म और साधना की बातें करने वाली यह महिला अब खुद एक प्रेम, जुनून और हत्या की कहानी में मुख्य आरोपी बन चुकी है.

टीवीएस मोटर एजेंसी में पार्टनरशिप मांगने लगी पूजा
पूजा शकुन पांडेय ने अपने से कई साल छोटे युवक अभिषेक गुप्ता से घर पर पढ़ाई-लिखाई के बहाने मुलाकातें शुरू की थीं. धीरे-धीरे यह रिश्ता अध्यात्म की सीमाओं से निकलकर अवैध संबंधों में बदल गया. अभिषेक एक समझदार और महत्वाकांक्षी युवक था, जिसकी टीवीएस मोटर एजेंसी थी. पूजा उस पर पूरी तरह मोहित हो चुकी थी. वह न सिर्फ उस पर शादी का दबाव डालने लगी बल्कि उसकी एजेंसी में बिना मतलब की पार्टनरशिप की मांग भी कर डाली.

तंग आकर अभिषेक ने पूजा का नंबर डिलीट किया
अभिषेक ने जब पूजा की इस ज़िद से तंग आकर उससे दूरी बनानी शुरू की, तो कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया. उसने पूजा का नंबर डिलीट कर दिया, सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया और जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन पूजा शकुन पांडेय का गुस्सा अब जुनून में बदल चुका था. उसने अपने पति अशोक पांडेय के साथ मिलकर अभिषेक को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

हरिद्वार में साध्वी का वेश धारण कर छिपी हुई थी पूजा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूजा और उसके पति ने अभिषेक गुप्ता की सुपारी देकर हत्या कराई. इस वारदात के बाद अशोक पांडेय और शूटर को जेल भेज दिया गया, जबकि पूजा शकुन पांडेय फरार हो गई. वह हरिद्वार में साध्वी का वेश धारण कर छिपी हुई थी.

अलीगढ़ पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए आखिरकार उसे हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के साथ ही अलीगढ़ का यह हाईप्रोफाइल मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. धर्म, प्रेम और प्रतिशोध के इस संगम ने समाज को झकझोर दिया है. एक ऐसी महिला, जो कभी ‘महामंडलेश्वर’ कहलाती थी, अब हत्या की साजिशकर्ता बनकर जेल की सलाखों के पीछे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad