बड़ी खबर(हल्द्वानी)बर्ड वाचिंग एवं इको टूरिज्म जोन हेतु नेचर गाइड को किया गया प्रशिक्षित ।।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क) हल्द्वानी वन प्रभाग द्वारा बर्ड वाचिंग एवं इको टूरिज्म जोन हेतु नंधौर रेंज में नेचर गाइड एवं नैचुरलिस्ट हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अनेक लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम विश्व प्रकृति निधि (WWF) के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को प्रकृति पर्यटन से जोड़ते हुए उनके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करना रहा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 36 नेचर गाइड्स ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड के नेचर गाइड बच्ची बिष्ट द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर, प्रतिभागियों को वन्यजीवों के व्यवहार, पक्षियों की पहचान, पर्यटकों से संवाद कौशल, और स्थानीय वनस्पतियों की पहचान जैसे विविध विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा, डॉ. शालिनी जोशी सहित नंधौर रेंज के स्टाफ उपस्थित रहे।

यह पहल स्थानीय युवाओं को पर्यटन गतिविधियों से जोड़कर उनके लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने की दिशा में एक सशक्त माध्यम बनेगी, जिससे वे अपने क्षेत्र में रहते हुए ही सम्मानजनक आजीविका अर्जित कर सकें।

प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। वन विभाग द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखते हुए स्थानीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *