बड़ी खबर(हल्द्वानी) स्मैक और कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ़्तार।।


(समाचार सारांश न्यूज़ नेटवर्क) नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार जारी है गुरुवार को वनभूलपुरा पुलिस ने 02 स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार किया वहीं चोरगलिया पुलिस ने स्कूटी से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को किया गिरफ्तार, कर उसका वाहन सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को थाना अध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के साथ पुलिस टीम ने दो युवकों के कब्जे से 18.17 ग्राम स्मैक एवम श्री राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में 72 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस चेकिंग के दौरान रेलवे प्लेटफार्म के अंतिम छोर चोरगलिया फाटक की तरफ से एवं शाकिर की झोपड़ी के पास गफूर बस्ती से दो युवकों के कब्जे से स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों युवको की पहचान आशिक उर्फ भोंदू पुत्र एजाज अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद उर्फ रानू पुत्र करईस अहमद निवासी लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई पुलिस को उनके कब्जे से क्रमशः- 10.01 ग्राम, 0816 ग्राम कुल- 18.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
जबकि चोरगलिया पुलिस ने स्कूटी से शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को किया गिरफ्तार थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुंवरपुर चौकी क्षेत्र से अभियुक्त प्रियांशु आर्य पुत्र संतोष राम* निवासी पूर्वी मानपुर दौलतपुर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से कुल 72 पाउच कच्ची शराब बरामद कर थाना चोरगलिया में धारा 60/ 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी UK-04AG- 2484 को सीज* किया गया है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *