हल्द्वानीः घर से स्कूल निकला छात्र मंगलवार से लापता है जिसके चलते परिवार के लोग काफी परेशान है बेटे द्वारा मोबाइल फोन ना ले जाने के चलते छात्र की लोकेशन भी नहीं पता चल पा रही है परिजनों ने अब पुलिस से ढूंढ खोज की गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले 10वीं का छात्र लापता हो गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अंबा विहार तल्ली हल्द्वानी निवासी सतीश खुल्बे ने पुलिस को बताया कि उनका 16 साल का बेटा एक निजी स्कूल में 10वीं का छात्र है। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का परिणाम आया। सुबह बेटा स्कूल के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा है। रिजल्ट में उनके बेटे के 70% नंबर भी आए है। छात्र घर से जाते समय 50 हजार रुपए भी ले गया है बेटे के घर नहीं लौटने पर स्वजन चिंतित हैं और उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया लापता छात्र की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
