समाचार सारांश टीम नेटवर्क( हल्द्वानी) थाना बनभूलपुरा में पंजीकृत अभियोग में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त सचिन कुमार चौधरी उर्फ राहुल पुत्र उमेश कुमार चौधरी निवासी ग्राम चुन्नी थाना–छातापुर, जिला सुपौल, बिहार हाल निवासी किराएदार मकान नंबर 627/3 चौधरी भवन वसंतकुंज थाना किशनगढ़ नई दिल्ली उम्र-20 वर्ष को गोल्फ व्यू अपार्टमेंट साकेत नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध दिल्ली में भी डकैती का मुकदमा पंजीकृत है और जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट तथा कुर्की वारंट जारी किए गए थे।