बड़ी खबर(हल्द्वानी) फिर चला ऑपरेशन रोमियो. हुई 65 युवाओं पर कार्रवाई।।


“महिलाओं की सुरक्षा के लिए SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का सख्त कदम

“ऑपरेशन रोमियो” ने पब्लिक प्लेस पर जाम छलकाने वाले 65 आरोपियों को लिया हिरासत में, 19,500 रुपये जुर्माना, माफी मांगते आये नज़र

SSP ने की अपील सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा बनाए रखें, असामाजिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए *"ऑपरेशन रोमियो"* अभियान विशेष रूप से *महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से* चलाया गया है।

  *असामाजिक तत्वों द्वारा पब्लिक प्लेसों* पर शराब सेवन, हुड़दंग, और छीटाकशी जैसी घटनाओं से आम जनता, खासकर महिलाएं और बुजुर्गों की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए, *एसएसपी श्री मीणा ने "ऑपरेशन रोमियो" के तहत* सभी पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

दिनाँक- 27 फरवरी 2025 को, एसपी नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने हल्द्वानी, आवास विकास कॉलोनी, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर और मुखानी क्षेत्र, आरटीओ रोड में छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले *65 अराजक तत्वों को हिरासत* में लिया गया और उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 19,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

  *सभी आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। सभी माफी मांगते नज़र आये व भविष्य में मर्यादा का पालन करने हेतु कहा गया।*

पुलिस टीम का विवरण-
कोतवाली हल्द्वानी-

  1. श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं
  2. श्री सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/भवाली
  3. श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी
  4. श्री रोहिताश सागर, व0उ0नि0, कोतवाली हल्द्वानी
  5. थाना हल्द्वानी के समस्त चौकी प्रभारी
  6. 02 प्ला. (आईआरबी / पीएसी)

थाना मुखानी-

  1. श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
  2. श्री महेश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल
  3. श्री विजय मेहता, थानाध्यक्ष मुखानी
  4. थाना मुखानी के समस्त चौकी प्रभारी
  5. उ0नि0 ना0पु0 गौरव जोशी, थाना हल्द्वानी
  6. 02 प्ला. (आईआरबी / पीएसी)

एसएसपी नैनीताल की विशेष अपील-
कहा “हमारी प्राथमिकता है कि हमारा समाज सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहे। अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

 आम जनता से अपील है कि वे किसी भी तरह की *असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें* और यदि वे *किसी भी अपराध या अशांति के बारे में जानकारी हो तो पुलिस को सूचित* करें।

विशेष रूप से युवाओं से भी अपील है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और किसी भी तरह की अव्यवस्था का हिस्सा न बनें।”
सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *