कोतवाली रानीपुर
सेक्टर-4 बी0एच0ई0एल0 स्थित खोखा मार्केट में 02 दुकानो से हुई चोरी का हरिद्वार ने किया खुलासा
हरिद्वार पुलिस ने चार आरोपियो को धर दबोचा
आरोपियों के कब्जे से बरामद किया चोरी का सामान
दिनांक 03.11.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी विजेन्द चौहान S/O सुदर्शन चौहान निवासी विष्णु लोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि उनका सेक्टर-4 खोखा मार्केट में पान का खोखा है, दिनांक 01.11.2025 की रात्रि को उनकी दुकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के अन्दर से सिगरेट,पान मसाला आदि करीब 10 हजार का सामान एवं उनकी दुकान के बगल में स्थित एक अन्य फास्ट फूड की दुकान से भी फास्ट फूड बनाने का सामान, बर्तन आदि करीब 10 हजार का समान चोरी कर ले गये है उक्त सूचना पर तत्काल थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा सुरागरसी, पतारसी कर विभिन्न इलेक्ट्रानिक माध्यम से अज्ञात चोरो की काफी तलाश की गयी।
तदोपरान्त पुलिस टीमो द्वारा दिनांक 04.11.2025 को बी0एच0ई0एल0 स्टेडियम से आगे सुरेश्वरी देवी मन्दिर वाले रास्ते से 04 आरोपियो 1- सुमित पुत्र गिरीश कुमार 2- सचिन पुत्र ओमपाल सिंह 3- अंश पुत्र धीरेन्द्र 4- इन्द्रजीत पुत्र विरेन्द्र सिंह को दबोचकर आरोपियो के कब्जे से चोरी किये गये सामान कीमत करीब ₹20,000/- की बरामदगी की गयी ।
आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि यह सामान हम चारों ने दो-तीन दिन पहले रात्रि में सैक्टर- 04 बी0एच0ई0एल0 स्थित खोखा मार्केट की दुकानों के शटर तोडकर चोरी किया था, जिसे चोरी करने के बाद हमने बी0एच0ई0एल0 स्टेडियम के पीछे झाडियों में छुपा कर हरिद्वार चले गये थे।
उक्त चोरी किये गये सामान को आज ले जाने के लिये आये थे।
उक्त चारो आरोपियो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता आरोपी
1-सुमित पुत्र गिरीश कुमार निवासी ग्राम नगरिया सदात थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0।
2- सचिन पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम मीरापुर थाना सिवारा जिला बिजनौर उ0प्र0।
3- अंश पुत्र धीरेन्द्र निवासी ग्राम बुद्धनानगर खंडवा थाना इस्लाम नगर जिला सम्भल उ0प्र0।
4- इन्द्रजीत पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम संजय चौक के पास हरिनगर जिला पानीपत।
बरामदगी-
1-Marlbors सिगरेट 06 डब्बी, 2- Kamla pasand 02 पैकेट
3- Capstain 04 डब्बी,
4- Gold Flake 03 डब्बी
5- Cavanders 04 डब्बी,
6- Classic सिगरेट 04 डब्बी
7- Brazil Gold flake 01 डब्बी, 8- Esse सिगरेट 01 डब्बी
9- Safal 09 पाउच,
10- कुल 44 पीली पत्ती पाउच
11- शिखर पान मसाला 24 पाउच,
12- गगन पान मसाला 25 पाउच
13- राजश्री पान मसाला 25 पाउच,
14- तानसेन 25 पाउच
15- Bahubali पान मसाला 26 पाउच,
16- विमल पान मसाला 21 पाउच
17- दिलबाग पान मसाला 01 पैकेट,
18- दिलबाग 08 पाउच
19- ताल पान मसाला 01 पैकेट, 20- Might Seal एक डिब्बा
21- colgate 01 पैकेट,
22- पंछी छाप बीडी 01 पैकेट
23- पताका 502-01 पैकेट बडा, 24- पताका 502-01 पैके छोटा
25- बिजली बीडी 01 पैकेट, 26- शिव बीडी 02 पैकेट
27-Total active Mint सिगरेट 04 डब्बी,
28- स्टील की प्लेंटे 21
29- स्टील के दो पानी के जग, 30- एल्युमीनियम का फ्राईपेन
31- मोमो बनाने का एल्युमीनियम बर्तन,
32- 02 जैरिकेन soya sauce
33- Any day non Fruit 01 जैरिकेन,
34- कोल्ड ड्रिंक 07बोतल
पुलिस टीम-
- शान्ति कुमार, प्रभारी निरीक्षक
- व0उ0नि0 नितिन चौहान,
- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल,
- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल,
- अ0उ0नि0 रीना कुंवर,
- हे0का0 जितेन्द्र चौधरी,
- कानि0 प्रेम दानू,
- कानि0 नरेन्द्र राणा,
- कानि0 अमित राणा,


