लालकुआं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अजय भट्ट से की मुलाकात
पंतनगर, 21 सितम्बर।
लालकुआं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती और लालकुआं व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री दीवान सिंह बिष्ट ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट से पंतनगर में भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद जी को अवगत कराया कि हल्दुचौड़ क्षेत्र से लेकर अवंतिका मंदिर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर NHAI द्वारा स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैं। अंधेरा होने के बाद इस मार्ग पर जंगली हाथियों का लगातार आवागमन यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरे का कारण बना हुआ है।
इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने लालकुआं क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया।
सांसद अजय भट्ट का आश्वासन
मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए सांसद श्री भट्ट ने तुरंत संज्ञान लिया और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि स्ट्रीट लाइट लगाने सहित क्षेत्र की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने सांसद की इस पहल का स्वागत करते हुए आशा जताई कि आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों को इन समस्याओं से राहत मिलेगी।
