लालकुआं सेवा पखवाड़ा 2025 के वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए वेबसाइट के हिसाब से खबर इस प्रकार लिखी जा सकती है:
लालकुआं सेवा पखवाड़ा 2025: पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण
सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत, पूर्वी तराई वन विभाग की डोली रेंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती और विधायक मोहन सिंह बिष्ट के प्रतिनिधि गोविंद सिंह राणा ने संयुक्त रूप से पौधरोपण करते हुए वनों के संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर लक्ष्मण खाती ने अपने संबोधन में कहा, “वृक्षारोपण सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायी संकल्प है। सभी को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।”
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि व गणमान्य अतिथियों में सभासद धन सिंह बिष्ट, मंडल महामंत्री बॉबी संभल, व्यापार मंडल के संगठन मंत्री किशन भट्ट, मीडिया प्रभारी अभिषेक, डिप्टी रेंजर शिव सिंह डागी समेत वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनकी देखभाल का प्रण लिया।
सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिले भर में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है
