विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी कर पैसा ऐंठन के लिए फर्जी काल सेंटर में काम करने वाले 18 गिरफ्तार
नोएडा,
को ए- 43 सैक्टर 65 में थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस एवं सीआरटी टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा छापा मारा गया। जहां पर फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर गूगल ऐप के माध्यम से विदेशी नागरिको का डाटा खरीदने व विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर में वायरस/बग भेजकर उनके कम्प्यूटर को सही करने के नाम पर विदेशी नागरिको को एक्स लाईट व आईबीम ऐप के माध्यम से इन्टरनेट कॉल करके विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर को टीम वीवर एवं अल्ट्रा वीवर ऐप के माध्यम से रिमोट कन्ट्रोल से वायरस भेजकर विदेशी नागरिको से धोखाधडी कर पैसा ऐंठने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से से 23 लैपटाप, 25 हैडसेट, 23 माउस, 27 लैपटॉप चार्जर व 17 मोबाइल व एक पैनड्राईव एवं माइक्रो सॉफ्ट के कुछ आईडी कार्ड बरामद हुआ है।
अभियुक्तों की पहचान ध्रुव अरोडा पुत्र ओमप्रकाश अरोडा निवासी कमला नगर थाना रूपनगर साउथ दिल्ली, दिल्ली उम्र 26
वर्ष, आकाश तिवारी पुत्र अरेन्द्र तिवारी नि० सेक्टर 91 सूर्यनगर फेस 2 थाना सैक्टर 37 फरीदाबाद हरियाणा
, आकाश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी राजौरी गार्डन थाना राजौरी गार्डन दिल्ली 27, तरुण पुत्र राकेश शर्मा निवासी ग्राम पिलावी थाना पिलावी जिला झुझनु राजस्थान मयूर नायक पुत्र मुकेश कुमार निवासी वार्ड नं0 01 न्यू नायकन बस्ती थाना कोतवाली जिला झुझनु राजस्थान, गुरविन्दर सिंह पुत्र
सतनाम सिंह निवासी ग्राम सर्कापुर पोस्ट महेबागंज थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर खीरी, मयवो पुत्र आयसेक निवासी ग्राम तुंगुम थाना तरबी जिला शिनपदी मढीपुर हाल पता किशनगढ थाना बसंदकुंज दिल्ली, सौरभ चन्द्रा पुत्र हरीश चन्द्रा निवासी टी 15 वार्ड नं0 03 थाना महरोली दिल्ली, प्रत्युमन शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा निवासी ग्राम भादू कालोनी थाना मंडी आमदपुर जिला हिसार हरियाणा, गौरव जसरोटिया पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम
बनकरोली थाना फतेहपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश, कुनाल राजवंशी पुत्र स्व० दिलीप सिंह निवासी 173 न्यू बस्ती कालोनी कैनाल रोड थाना जाखन जिला देहरादून उतराखण्ड, दिव्यांश पुत्र संजय भडाला निवासी 109 ओल्ड नेहरू कालोनी थाना नेहरू कालोनी जिला देहरादून उतराखण्ड, अपूर्व पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी 58 डंगवाल मार्ग थाना राजपूत जिला देहरादून उतराखण्ड, मोहम्मद फेजुल पुत्र मोहम्मद रहमान निवासी जनता विहार मुकुन्दपुर थाना भलसवाडेयरी जिला दिल्ली, अस्मीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी एनआईटी थाना एनआईटी 5 फरीदाबाद हरियाणा, हरमन प्रीत पुत्र पृथ्वी पाल सिंह निवासी बीपी टीपी ई-लाईट प्रिमियम सी 502 सेक्टर 84 फरीदाबाद हरियाणा, रितु राजपूत पुत्री राजबहादुर निवासी आजाद नगर भगवतीगंज थाना दिबियापुर जिला औरेया, और सुकृति पुत्री उपेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं0 23 पटियाला रोड थाना सुनाम जिला संगरूर पंजाब के रुप में हुई है।