देहरादून। शिक्षा विभाग जल्द ही चौथी श्रेणी के 2,364 रिक्त पदों पर भर्ती अभियान चलाने जा रहा है। ये पद आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से भरे जाएंगे और भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित कर्मियों को प्रतिमाह 15,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार ने चौथी श्रेणी के डेड कैडर में वर्गीकृत 2,364 पदों को आउटसोर्स पदों में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में शासनादेश (जीओ) जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महानिदेशक कार्यालय, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, बोर्ड कार्यालय रामनगर, गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में अतिरिक्त निदेशक कार्यालयों, सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट), सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों व जिला शिक्षा अधिकारियों (प्राथमिक व माध्यमिक) के दफ्तरों में चौथी श्रेणी के 334 पदों को आउटसोर्स पदों में बदला गया है।
इसी तरह 1,000 से अधिक छात्र संख्या वाले इंटर कॉलेजों में दो पद चपरासी और एक पद सफाईकर्मी का आउटसोर्स किया गया है। वहीं 500 से 1,000 छात्र संख्या वाले इंटर कॉलेजों में एक-एक चपरासी और चौकीदार का पद मिलेगा। 500 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में एक चौकीदार का पद रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण व्यवस्था का पालन किया जाएगा।
रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग को संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसकी संरचना को मजबूत करने में लगी है। विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
