मुख्यमंत्री से विधायकों ने की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्रीय मुद्दों पर रखी बातें
हल्द्वानी/देहरादून।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी प्रवास पर रहेगे। इस अवसर पर लालकुआं क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री से देहरादून में भेंटकर स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। विधायक ने हल्द्वानी में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी तथा शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।
इधर, देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भी जनप्रतिनिधियों का शिष्टाचार भेंट का सिलसिला जारी रहा। विधायक श्री विनोद चमोली, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, श्री शिव अरोड़ा, श्री आदेश चौहान, श्रीमती सरिता आर्य एवं डॉ. प्रमोद नैनवाल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की। इस दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं और विकास संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को आश्वस्त किया कि सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों की गति को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुँचे।


