बड़ी खबर(चंपावत)जिलाधिकारी पहुंचे आपदा प्रभावित क्षेत्र, नुकसान का लिया जायजा


चंपावत

आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी: जिलाधिकारी

नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि नुकसान का मुआवजा दिया जा सक

   रविवार को जनपद के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत मटीयानी के नकैला तोक जहां विगत दिनों आई आपदा से 2 जन एवं अन्य हानि हुई। इस क्षेत्र में पैदल पंहुचकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे गांव में आपदा में मृतकों के परिवार जनों से मिले, उन्होंने मृतकों के प्रति दुःख एवं सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावितों की हर सम्भव मदद दी जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा गांव का निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याऐं को जाना व सुना। उन्होंने कहा की गांव में सभी का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। गांव में
12 मकान ध्वस्त हुए हैं, जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में खाद्यान्न कल तक पंहुच जाएगा, बर्तन व गैस सिलेंडर आदि आवश्यक सामग्री दी जा रही है।पेयजल व विद्युत व्यवस्था को भी शीघ्र ठीक कराया जा रहा है। सड़क मार्ग को भी तुरंत ही ठीक कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सभी नुकसान का भी सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि नुकसान का मुआवजा दिया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा की दो दिन के भीतर सोलर लाइट भी गांव में पंहुच जाएगी। फसलों आदि का जो भी नुकसान हुआ है मानक के अनुसार दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद दी जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *