समाचार सारांश टीम नेटवर्क हल्द्वानी
मुख्य आरक्षी ने दिया ईमानदारी का परिचय
यात्री का बैग जिसमे 02 लैपटॉप (मॉडल – लेनोवो, डेल) 170000 ₹ व मोबाइल red mi note 07 pro क़ीमत करीब ₹30000 सकुशल लौटाया
रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर चैकिंग अभियान के दौरान ड्यूटीरत हे0का0 अनिल कुमार को रानीखेत एक्सप्रेस/15013 के अटेंडर प्रशांत के द्वारा जरिए दूरभाष सूचना दी गई कि एक रानीखेत एक्सप्रेस के कोच संख्या- B6 पर सीट नंबर-56 की सीट के नीचे एक लावारिस बैग पड़ा है। जिसको हे0 कानि0 अनिल कुमार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्ध/लावारिस बैग को अपने सुपुर्द लेकर थाने पर लाया गया। बैग को खोलकर देखा तो उक्त बैग में 02 लैपटॉप (मॉडल – लेनोवो, डेल) 170000₹ , मोबाइल रेड मी नोट प्रो 07 क़ीमत करीब 30000 रुपए, Atm card व अन्य कीमती कागजात थे। प्राप्त काग़जातो एवं जानकारी के आधार पर हे0 कानि अनिल कुमार द्वारा बैग स्वामी निवासी- मझोला मुरादाबाद, जनपद मुरादाबाद को सूचना देते हुए बैग को यात्री के थाना आने पर उनके सकुशल सुपुर्द किया गया।