रुद्रपुर। सोमवार रात्रि दिनेशपुर में पैट्रोल पंप के पास दो मोटर साईकिलों मध्य आमने सामने हुई भिड़न्त में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाईक पर सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। जानकारी के अनुसार महावीर नगर गूलरभोज निवासी 23 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र सरवजीत गत सायं अपनी मजदूरी का पेमेन्ट लेने के लिए बाईक पर सवार होकर दिनेशपुर गया था। जहां से रात्रि करीब साढ़े आठ बजे वह घर वापस लौट रहा था। जब वह दिनेशपुर में पैट्रोल पंप के पास पहुंचा तो अचानक सामने से तेज गति से आ रही बाईक से उसकी भिड़न्त हो गई। इस दुर्घटना में देवेन्द्र सहित दूसरी बाईक पर सवार दो युवक भी घायल हो गये। देवेन्द्र की हालत बेहद गंभीर होने पर उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों युवकों को भी निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक देवेन्द्र के परिजन चिकित्सालय आ गये और उनमें कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) बाइक की आमने-सामने टक्कर से एक की मौत एक घायल।।
