बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, एक को किया लंगड़ा तो दूसरे को भी किया गिरफ्तार।।


पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है…बीते 6 सितंबर को जिले के पीपल पड़ाव रेंज में वन कर्मियों पर गोली चला कर कर्मियों को घायल करने वाले शातिर तस्कर जसविंदर सिंह को बीते देर रात पुलिस ने केलाखेड़ा में हुई एक मुठभेड़ में पैर पर गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है,इसके अलावा पुलिस ने वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले फरार अभियुक्त करन सिंह को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया

पुलिस ने गिरफ्तार जसविंदर सिंह के पास से एक तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं,जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि जसविंदर सिंह के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में आधा दर्जन से भी अधिक अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अब तक जिला पुलिस बीते चार महीना में 13 बदमाशों को एनकाउंटर में गोली मार कर सबक सीखा चुकी हैं।

उधर जिले के शातिर अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के निरंतर कार्य में लगी हुई जिला पुलिस अब जिले के ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर रही है जो सफेदपोश बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और जल्द ही पुलिस ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज सकती है…सूत्रों की माने प्रथम चरण में पुलिस ने ऐसे दो शातिर बदमाशों को भी चिन्हित कर लिया है…

बहरहाल जिले में तैनाती के बाद से ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में बीते 4 माह में पुलिस जिले में आपराधिक वारदातों में सक्रिय रहने वाले 13 अपराधियों को गोली मार कर जिले में कानून का इकबाल बुलंद कर चुकी है और फिलहाल जिले की ठोको पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा बदस्तूर जारी है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *