हथियार रखने का शौक पड़ा भारी — गंगनहर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, दो नाजायज बंदूकें बरामद
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक युवक को दो नाजायज एक नाली बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली गंगनहर पुलिस ने माधोपुर अंडरपास क्षेत्र से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से दो अवैध एक नाली बंदूकें बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी की पहचान जाबिर पुत्र युसूफ निवासी रसूलपुर, थाना कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 483/25, धारा 25/3 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
बरामद माल:
- दो अदद नाजायज एक नाली बंदूकें
गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम:
- उप निरीक्षक पंकज कुमार
- हेड कांस्टेबल 331 संदीप
- कांस्टेबल 1570 अजय बिष्ट
पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


