रुद्रप्रयाग की दो बेटियां राखी व अंजलि बनी सेना में लिफ्टिनेंट
केदारघाटी के देवर गांव की राखी चौहान और अगस्त्यमुनि क्षेत्र के हॉट गांव की अंजलि ने ऑल इंडिया मेडिकल विंग परीक्षा उत्र्तीण कर सेना में लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया है। बेटियों की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
केदारघाटी के देवर गांव निवासी दिलीप सिंह चौहान की पुत्री राखी चौहान का ऑल इंडिया मेडिकल विंग में 52वीं रैंक हासिल की और उनका चयन सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है। सामान्य परिवार की राखी की प्रारंभिक से इंटरमिडिएट की पढ़ाई गुप्तकाशी से हुई है। ग्राम प्रधान लक्ष्मी चौहान का कहना है कि देवर गांव पहले से ही सैनिक बाहुल्य रहा है। अब, यहां की बेटी का सेना में चयन से पूरे गांव का गौरव बढ़ा है। दूसरी तरफ अगस्तयमुनि के समीप हाट गांव निवासी अंजलि ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा में 328वीं रैंक हासिल कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुई हैं। कुछ ही दिन पूर्व उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे स्थित सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इलेक्ट्रिशियन मुरारी दत्त गोस्वामी व शिक्षिका अनीता देवी की पुत्री अंजलि की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल में हुई। अगस्त्य पब्लिक स्कूल गंगानगर से इंटरमिडिएट की पढ़ाई के बाद छात्रा ने अरिहंत काॅलेज आफ नर्सिंग कनखल-हरिद्वार से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की।