नौकरी दिलाने के नाम पर ₹1.20 लाख की ठगी, लोहाघाट पुलिस ने अभियुक्त को गुड़गांव से दबोचा
लोहाघाट/चम्पावत।
नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को लोहाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति के निर्देश पर जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी चम्पावत के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक लोहाघाट श्री अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त विमल सिंह महरा पुत्र दरबान सिंह, निवासी ग्राम त्यारसों सलान, पोस्ट खेतिखान, थाना लोहाघाट को कस्बा शांति कुंज, गली नंबर-02, थाना घोडसी, गुड़गांव (हरियाणा) से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से ₹1.20 लाख की ठगी की गई थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद लोहाघाट पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे हरियाणा से दबोच लिया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है, ताकि किसी अन्य पीड़ित की जानकारी सामने आ सके।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने आमजन से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें और इस प्रकार की ठगी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
बड़ी खबर(उत्तराखंड)नौकरी लगाने के नाम पर ठग लिया रुपए. आरोपी गिरफ्तार ।।


