समाचार सारांश टीम नेटवर्क वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में हुड़दंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस लगातार कर रही कड़ी कार्यवाही।
पौड़ी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत शराब पीकर वाहन चलाने तथा सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की सख्त कार्यवाही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 02.11.2024 को रात्रि में कोतवाली कोटद्वार द्वारा चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक,धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले कुल 07 व्यक्तियों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 व्यक्तियों के वाहनों को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। पौड़ी पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
हुड़दंग करने वालो का नाम पता।
- अविनाश पुत्र श्री सीबीएस रावत, निवासी- लोअर कालाबगड़ कोटद्वार।
- यतींद्र सिंह रावत पुत्र श्री बीएस रावत,निवासी- पदमपुर कोटद्वार।
- सुदीप पुत्र श्री एसपी देवलाल, निवासी- गाड़ी घाट कोटद्वार।
- भूपेंद्र सिंह पुत्र श्री राम रतन सिंह, निवासी- नजीबाबाद रोड कोटद्वार
- कैलाश रावत पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह रावत, निवासी- बालासौर कोटद्वार।
- बबलू पुत्र श्री गुलाब सिंह, निवासी- पदमपुर कोटद्वार।
- अनिल सिंह पुत्र श्री दिलबर सिंह, निवासी- रिखणीखाल पौड़ी।
नाम पता शराब पीकर वाहन चलाने वाले
- अनुज नेगी पुत्र गुमान सिंह नेगी, निवासी- बालासौड़ कोटद्वार
वाहन संख्या- uk 15D 2336 (कार)। - जयप्रकाश पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी- पूर्वी झंडी चौड़ कोटद्वार।
वाहन संख्या-UK 08Z 9037 ।