Ad

बड़ी खबर(उत्तराखंड)गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब. शीतकालीन कपाट आज होंगे बंद ।।


ज्योतिर्मठ। हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शुक्रवार को शीताकाल के लियें बंद कर दिये जायेगे। हेमकुंड साहिब टस्ट के द्वारा कपाट बंद करने की सभी तैयारीयां पूरी कर दी गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष श्रदालुओ की संख्या अधिक रही है।
हेमकुंड साहिक के कपाट शुक्रवार को इस वर्ष की अंतिम अरदास के साथ ही शीताकाल के लिये बंद कर दिये जायेगे। कपाट बंद होने पर देश के विभिन्न हिस्सो से श्रदालु घांघरिया पहुच गये है। कपाट बंद होने की प्रक्रिया 10 बजे सुखमनी साहिब के पाठ के बाद शुरु होगी, हेमकुंड साहिब टस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिह विन्द्रा ने बताया कि शुक्रवार को कपाट शीताकाल के लिये बंद कर दिये जायेगे। वही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी विधी विधान के साथ बंद होगी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस वर्ष बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब मे श्रदालुओ की संख्या मे इजाफा हुआ है। जहां पिछले वर्ष हेमकुंड साहिब मे एक लांख 70 हजार श्रदालु पहुचे तो इस वर्ष दो लांख 72 हजार श्रदालु पहुचे है। वही बदरीनाथ धाम में पिछले वर्ष यात्रा काल में 14 लांख 35 हजार पहुचे थे तो इस वर्ष अभी तक 14 लांख 50 हजार श्रदालु पहुच चुके है। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने मे अभी एक माह का समय शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad