बागेश्वर पुलिस ने लीसा तस्कर को दबोचा, 125 टिन अवैध लीसा बरामद
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरीछीना रोड स्थित अमसरकोट बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक महिंद्रा DI वाहन से 125 टिन अवैध लीसा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन संख्या UK01CA-0178 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में लीसा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सूरज कुमार पुत्र खड़क राम, निवासी मल्ला पचीनिया, थाना चोरगलिया, जिला नैनीताल के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी को भारतीय वन अधिनियम की धारा 26/41/42/52 के तहत हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है।
बरामदगी:
- 125 टिन अवैध लीसा
- महिंद्रा DI 3200 (UK01CA-0178)
पुलिस टीम में शामिल:
प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, उपनिरीक्षक नितिन बहुगुणा, हे.का. जय कुमार, हे.का. देवेंद्र फलकोटी, कां. नरेंद्र गोस्वामी, कां. मनीष गोस्वामी और कां. कुलदीप वर्मा।
इस बड़ी सफलता को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।


