चम्पावत पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में दिए कड़े निर्देश, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
चम्पावत, 19 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति ने सोमवार को पुलिस लाइन चम्पावत में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान जिलेभर के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना व शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पूर्व माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण व जनसेवा में शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नगद पारितोषिक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें जुलाई माह के बेस्ट एम्प्लॉयी उपनिरीक्षक (ना0पु0) ललित पाण्डेय सहित 13 पुलिसकर्मी शामिल रहे। वहीं विवेचनात्मक कार्यवाही व प्रभावी पैरवी के लिए डीजीसी विद्याधर जोशी, एडीजीसी कुन्दन सिंह राणा और अन्य पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी व नशे के कारोबार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, एनबीडब्ल्यू व नोटिस की शत-प्रतिशत तामीली, लंबित मालों व विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने पर बल दिया।
गोष्ठी में विभिन्न पुलिस पोर्टलों—सिटीजन पोर्टल, ICGS, क्राइमेक, उत्तराखण्ड पुलिस एप, ई-बीट बुक, साइबर पोर्टल, CCTNS सहित कई प्लेटफॉर्म्स—पर प्रस्तुतिकरण दिए गए।
इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले 32 पुलिस अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में सीओ शिवराज सिंह राणा, निरीक्षक अभिसूचना कृष्ण सिंह मेहता, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, यातायात प्रभारी हयात सिंह सहित जिले के समस्त थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
