उत्तराखंड में बीआरपी-सीआरपी को कार्य करने की अनुमति
देहरादून,
समग्र शिक्षा उत्तराखंड ने ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी) और संकुल संदर्भ व्यक्ति (सीआरपी) के पदों पर चयनित कार्मिकों को कार्य करने की अनुमति प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राज्य परियोजना कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी अलंकित लिमिटेड द्वारा चयनित कार्मिकों को कार्ययोजित किया जा रहा है। इसके तहत 10 से 12 सितम्बर तक बीआरपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण एससीईआरटी उत्तराखंड में सम्पन्न हो चुका है, वहीं 13 से 24 सितम्बर तक विभिन्न बैचों में सीआरपी का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण उपरांत अलंकित लिमिटेड द्वारा चयनित बीआरपी और सीआरपी को कार्यस्थल आवंटित कर तैनाती प्रदान की जाएगी। इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना अधिकारियों को अपने स्तर से अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि बीआरपी-सीआरपी की चयन सूची अलंकित लिमिटेड ने 12 सितम्बर को ई-मेल के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई थी।
