बड़ी खबर(उत्तराखंड) नशे में चला रहा था वाहन,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क कैंटर चालक द्वारा नशे में कैंटर चलाये जाने पर कैंटर चालक गिरफ्तार एवं वाहन UK 04 CB 7851 को किया सीज ।
चंपावत
यातायात नियमों का उल्लंघन
को लेकर मंगलवार की रात्रि में कोतवाली टनकपुर क्षेत्रांतर्गत ककराली गेट में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जनपद चंपावत की ओर से आ रहा आईसर ट्रक वाहन संख्या UK04CB–7851 को SSi श्री सुरेंद्र सिंह कोरंगा अन्य हमराहियों के चैक किया गया तो चालक *( मोहम्मद फारूक पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम उमरू खुर्द इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला उधम सिंह नगर उम्र 47 वर्ष ) के नशे शराब में होने की पुष्टि हुयी। *वाहन चालक द्वारा बिना कागजात व नशे शराब में धुत* होकर वाहन चलाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक का अंतर्गत धारा 185,202,203,207 mv act में चालान कर गिरफ्तार करते हुए उक्त वाहन को सीज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1_ SSi सुरेंद्र सिंह कोरंगा
2_कांस्टेबल 284 विक्रम बिष्ट
3_कांस्टेबल चालक गुरजीत

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *