बड़ी खबर(उत्तराखंड) चेक बाउंस मामले में पुलिस ने की बड़ी गिरफ्तारी।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क पुलिस ने चेक बांउस सम्बन्धी मामले में एक वारण्टी को किया गिरफ्तार।
पौड़ी न्यूज़
न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु निर्देश के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी NBW वाद संख्या-6938/2023, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित अभियुक्त गौरव कुमार, निवासी- सर्किट हाउस पौड़ी गढ़वाल, को आज दिनांक 03-01-2025 को अपर बाजार श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारण्टी गौरव कुमार को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए युवक की पहचान गौरव कुमार (उम्र 28 वर्ष) पुत्र शिवलाल निवासी- सर्किट हाउस पौड़ी गढ़वाल हाल पता- वीर चन्द्र सिंह गढवाली मार्ग श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई।

पंजीकृत अभियोग

  1. फौ0वा0सं0- 6938/2023, धारा- 138 एन.आई. एक्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *