(बड़ी खबर)उत्तराखंड की बेटी ने दिल्ली में फहराया परचम ।।


हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में मारी बाज़ी

छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत, मुख्यमंत्री धामी समेत जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

हरिद्वार/दिल्ली।
हरिद्वार जिले के ज्वालापुर की बेटी दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर धमाकेदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव में दिव्यांशी की जीत ने न सिर्फ उनके परिवार का बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी दिव्यांशी, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी की पुत्री और लोकतंत्र सेनानी स्व. मधुकांत प्रेमी की पोती हैं। उनकी इस कामयाबी से हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी और राज्य मंत्री दीप्ती रावत समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिव्यांशी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
युवा, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली दिव्यांशी वर्मा की राजनीति में यह एंट्री “भविष्य की सशक्त महिला नेतृत्व” की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। उनकी मेहनत और संघर्ष ने न केवल दिल्ली के छात्र राजनीति में पहचान बनाई, बल्कि हरिद्वार की धरती का मान भी बढ़ाया।
दिव्यांशी का परिवार लंबे समय से पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़ा रहा है। बाबा स्व. मधुकांत प्रेमी लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार रहे, जबकि पिता अवनीश प्रेमी भी उत्तराखंड के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं।

निश्चित तौर पर दिव्यांशी की यह जीत प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad