टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टिहरी गढ़वाल पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है।
थाना चंबा पुलिस टीम ने वाहन संख्या UP79AE 6184 स्कॉर्पियो को रोककर जांच की। जांच में सामने आया कि चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। वाहन पर काली फिल्म और हूटर भी लगा हुआ था तथा चालक सायरन बजाकर रंगबाजी कर रहा था।
पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए हूटर और काली फिल्म हटाई, वाहन सीज किया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- नाम: निरमानशु पुत्र टीकाराम
- उम्र: 38 वर्ष
- पता: म.न.85, जज्ल बालगढ़, सोनीपत (हरियाणा)
पुलिस टीम
- अ.उ.नि. राकेश राणा
- हे.कानि. सुनील राणा
- कानि. विजयपाल शर्मा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
