उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरफ्तार, 4 ऑटोमैटिक पिस्टल–बंदूक सहित 40 कारतूस बरामद
देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बार फिर अवैध हथियारों के नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए एक अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को भारी मात्रा में असलहों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। रुद्रपुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में पकड़े गए आरोपी के पास से 04 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, 01 डबल बैरल बंदूक और 40 जीवित कारतूस बरामद किए गए।
STF की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी की अवैध गतिविधियों के तार उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक फैले नेटवर्क से जुड़े हैं। पकड़ा गया तस्कर 2016 के पंजाब नाभा जेल ब्रेक कांड से भी जुड़ा रहा है और उस मामले में साढ़े छह वर्ष पटियाला जेल में निरुद्ध रहा। वर्ष 2023 में NIA ने आरोपी की गनहाउस पर छापेमारी कर उसे व उसके भाई को पूछताछ में लिया था।
1 माह की गुप्त निगरानी के बाद बड़ी सफलता
राज्य में गैंगस्टरों और अवैध हथियार सप्लाई चेन पर रोक लगाने को लेकर DGP दीपम सेठ के निर्देश पर STF लगातार अभियान चला रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह भुल्लर के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला और निरीक्षक एम.पी. सिंह की टीम पिछले एक महीने से बाजपुर क्षेत्र में सक्रिय तस्करी गिरोह की गुप्त निगरानी कर रही थी।
कल देर रात मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। काशीपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे से आरोपी को अवैध असलहों की बड़ी खेप के साथ दबोच लिया गया।
नाभा जेल ब्रेक कांड से कनेक्शन
आरोपी मौ0 आसिम, निवासी धनसारा, थाना बाजपुर, पहले भी बड़े मामलों में शामिल रहा है। जांच में पता चला कि उसने नाभा जेल ब्रेक के आरोपी आतंकियों व गैंगस्टरों को 100 से अधिक कारतूस उपलब्ध कराए थे, जिनका इस्तेमाल हमले में हुआ था।
उसकी गनहाउस—‘नक्श गन हाउस’—पर NIA ने 2023 में गैंगस्टरों को असलहे उपलब्ध कराए जाने के संदेह में छापा मारा था।
बरामदगी
- 04 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल (32 बोर)
- 01 अवैध डबल बैरल बंदूक (12 बोर)
- 30 कारतूस (12 बोर)
- 10 कारतूस (32 बोर)
- 01 मोटरसाइकिल
अब तक STF की कुमाऊं यूनिट राज्य भर में 16 अवैध पिस्टल, 01 बंदूक और 40 कारतूसों के साथ कुल 04 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ऑपरेशन में शामिल टीमें
STF टीम: निरीक्षक एमपी सिंह, उनि बृजभूषण गुररानी, अ.उ.नि प्रकाश भगत, हेकानि गोविंद बिष्ट, हेकानि रियाज अख्तर, हेकानि जगपाल सिंह, हेकानि सुरेंद्र कनवाल, हेकानि दुर्गा पापड़ा, कानि गुरवंत सिंह।
थाना रुद्रपुर टीम: निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उनि प्रियांशु जोशी, उनि देवेंद्र सिंह मेहता, अ.उ.नि अमित कुमार।
चौकी दोराहा, थाना बाजपुर: उनि जगदीश तिवारी, कानि गिरजा शंकर, कानि नरेंद्र सिंह।
STF इस नेटवर्क के गहरे तारों की तलाश में आगे की जांच कर रही है।


