रा बा इ का चोरगालिया में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस
रा बा इ का चोरगालिया में विश्व जनसंख्या दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज शास्त्र प्रवक्ता ममता सुयाल ने 2025 की थीम युवाओं को सशक्त बनाना, प्रजनन एजेंसी और स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच सुनिश्चित करना बताते हुए विश्व जनसंख्या दिवस के इतिहास और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानाचार्या तनूजा जोशी ने युवा शक्ति को महत्वपूर्ण मानव संसाधन पूंजी बताते हुए ,विविध उदाहरणों के साथ बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामो से अवगत कराया और नारी शिक्षा पर बल देने को कहा। कक्षा 9 की छात्रा कामिनी ने कहा यूँ ही नही लोगों ने समस्याओं से शिकस्त खाई, लड़के की चाहत में भी लोगो ने खूब आबादी बढ़ाई ” के साथ अपने विचार प्रस्तुत किये । छात्रा नीतू बहुगुणा ने जनसंख्या दिवस पर कविता प्रस्तुत की । काव्या सिनग्वाल् और दुर्गा आदि छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रियंका ,शीतल और ममता आदि छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या के विपरीत प्रभावो को बताया गया।
इस अवसर पर मंजुलता समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
