Ad

बड़ी खबर (हल्द्वानी) उत्तरायणी पर्व व घुघुतिया त्यौहार पर आँचल का निःशुल्क हुआ कुल्हड़ दूध वितरण ।।


उत्तरायणी पर्व व घुघुतिया त्यौहार पर आँचल का निःशुल्क कुल्हड़ दूध वितरण

7 हजार से अधिक लोगों ने लिया शुद्ध एवं गरम दूध का आनंद, गुणवत्ता की जमकर हुई सराहना

हल्द्वानी
उत्तरायणी पर्व मेले एवं घुघुतिया त्यौहार के पावन अवसर पर आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआँ द्वारा नगर निगम के समीप पंडाल लगाकर निःशुल्क कुल्हड़ दूध वितरण कर सराहनीय जनसेवा की गई। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को शुद्ध, पौष्टिक व गरम दूध वितरित किया गया।
इस दौरान करीब 7 हजार लोगों ने आँचल दूध का स्वाद लिया। ठंडे मौसम में कुल्हड़ में गरम दूध पाकर लोग गदगद नजर आए और उन्होंने आँचल दूध की गुणवत्ता की खुलकर सराहना की।
मेले में उपस्थित लोगों ने कहा कि इस प्रकार की पहल से एक ओर स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलता है, वहीं दूसरी ओर पारंपरिक कुल्हड़ संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है। आँचल दुग्ध संघ की इस जनहितकारी पहल की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा हो रही है।
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर गजराज बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट , ब्लॉक प्रमुख ओखलखांडा केडी रूवाली , पार्षद अमित बिष्ट, सुरेंद्र मोहन, दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, डिपो प्रभारी हेमंत पाल सहित विपिन तिवाड़ी, प्रखर साह, सुदर्शन मेहरा, कुलदीप रैकवाल, लोकेश शर्मा, मनोज चुनेरा, पारस कुलोरा, सुमित पांडे, अशोक सिंह, त्रिलोक नागदली, सुमित तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व राहगीर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad