लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ एक युवक सरेराह छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर झाड़ियों की ओर खींचने की कोशिश की। पीड़िता ने शोर मचाया तो मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। खुद को घिरता देख आरोपी वहां से भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर दुबग्गा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सुबह अपने घर से लखनऊ दवा लेने के लिए निकली थी। जब वह दुबग्गा थाना क्षेत्र में बरावन कलां के पास हरी मजार के नजदीक पहुंची, तभी पीछे से कोई युवक आया और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
विरोध किया तो हाथ पकड़कर झाड़ियों की तरफ खींचने लगा
पीड़िता के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो युवक ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया और झाड़ियों की तरफ खींचने लगा। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिससे आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। भीड़ को देखकर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।
स्थानीय लोगों से पूछताछ
बाद में महिला ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो युवक की पहचान रामकृपाल के रूप में हुई, जो हरी मजार के पास ही बरावन कलां में रहता है। पीड़िता घटना से बुरी तरह डर गई है और मानसिक रूप से काफी व्यथित है। महिला ने दुबग्गा थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
