स्कूटी चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
चोरी की स्कूटी के साथ 01 वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली नगर
वादिनी हिमांगनी भट्ट पुत्री महादेव प्रसाद भट्ट, निवासी 109/25, डोभालवाला द्वारा कोतवाली नगर पर उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-टीएस-6644 के अज्ञात अभियुक्तों द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0सं0: 259/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ओंकार रोड, चुक्खूवाला क्षेत्र से घटना में शामिल अभियुक्त आदिल पुत्र श्री अयूब, निवासी 83 बी मन्नूगंज कोतवाली नगर देहरादून को घटना में चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
आदिल पुत्र श्री अयूब, निवासी 83 बी मन्नूगंज, कोतवाली नगर, देहरादून
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 प्रवेश रावत, चौकी प्रभारी धारा
2- कां0 अमित कुमार
3- का0 संदीप
4- का0 जोगेंद्र सिंह