बड़ी खबर (टनकपुर) दो लोगों ने मिलकर लूटा मोबाइल. दोनों गिरफ्तार ।।


टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार, लूट का शत प्रतिशत माल बरामद

26 फरवरी को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत वादी सर्वेश कश्यप पुत्र राम पाल कश्यप, निवासी हाल जल निवास रोखड़ खनन क्षेत्र टनकपुर द्वारा सूचना दी गयी 02 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा उससे 500/रू0 नगद तथा 01 ओपो मोबाईल फोन को लूट लिया गया।

उक्त सूचना पर थाना टनकपुर में मु0अ0सं0-23/2025 अन्तर्गत धारा 309(4) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना जारी की गयी। विवेचना के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.02.2025 को रेलवे पटरी मनिहार गोठ के पास से 02 अभियुक्तगणों (1.मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद खलील, निवासी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर, जनपद चंपावत उम्र 19 वर्ष तथा 02. रिजवान उर्फ आका पुत्र रफीक, निवासी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर जनपद चंपावत उम्र 24 वर्ष) को लूट के शतप्रतिशत सामान (1-धनराशि भारतीय,500 रूपये 2-एक एंड्राइड मोबाइल फोन) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317 दो BNS की वृद्धि की गई है।

पुलिस टीम का विवरण-
(1) श्री पूरन सिंह तोमर थाना टनकपुर
(2) हे0का0 91 कमल कुमार
(3) हे0का0 विनोद यादव
(4) का0 नासिर

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *