समाचार सारांश टीम नेटवर्क हल्द्वानी
एसपी जीआरपी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
नशा एवं साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर यात्रियों को किया जागरूक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान को साकार करने हेतु श्रीमती तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत थाना जीआरपी काठगोदाम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर आने जाने वाले यात्री, कुली, वेंडर्स, सफाईकर्मी, टैक्सी चालक आदि को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव,साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड तथा रेलवे सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया।
इसके अलावा, नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया।
