बड़ी खबर (उत्तराखंड) यूटिलिटी पुल से टकराकर पलटी,दो की दर्दनाक मौत. 20 घायल. देखें मृतको,घायलों की सूची ।।


Uttarakhand city news उत्तरकाशी जनपद से बड़ी खबर आ रही है यहां यूटिलिटी के पुल से टकराकर पलट जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं।

मंगलवार को उत्तरकाशी जनपद के नेटवाड़-पुजेली-खनियशयणी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या- UK-04CB-0265 नैटवाड गॉव के पास स्थित के मध्ये समय सायं लगभग 05ः30 बजे उक्त वाहन अनियंत्रित होकर रोड हैड पर ही गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हुई है, वाहन में लोग सवार थे, जिसमें 01 व्यक्ति की घटना स्थाल पर ही मृत्यु हुई है तथा 01 वच्चे की CHC मोरी मे मृत्यु हुई है 20 व्यक्ति घायल हुऐ है, 05 गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर दून अस्पताल रेफर किया गया। घायल व्यक्तियों को 108/ निजि वाहन के माध्यम से सी0एच0सी0 मोरी लाया गया है पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम आदि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *