बड़ी खबर (उत्तराखंड) यह कैसा स्पा, पुलिस को देखकर भागा संचालक, दो जोड़े पकड़े ।।


उत्तराखंड में स्पा सेंटरों और कैफे की आड़ में अनैतिक गतिविधियों का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार देर शाम ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने इस तरह की गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए कई स्पा सेंटरों और कैफे पर छापेमारी की।

इस कार्रवाई के दौरान बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर से दो किशोर और दो किशोरियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। पुलिस की दबिश से मौके पर हड़कंप मच गया और कई संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट और स्पा सेंटर से नाबालिगों के पकड़े जाने के बाद संचालकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस रेस्टोरेंट से नाबालिग मिले हैं, उस पर लगभग एक साल पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है

कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

राज्य में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से यह सवाल उठने लगे हैं कि स्पा सेंटर और कैफे की आड़ में आखिर किन प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। पुलिस प्रशासन अब इन प्रतिष्ठानों की गहन जांच करने और सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *