बड़ी खबर (उत्तराखंड) दुराचार में फरार चल रहा युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क पुलिस ने दुराचार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो थाना गरुण में आईटी एक्ट व पोक्सो एक्ट में वांछितचल रहा था।

रा0क्षेत्र गागरीगोल तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर में पंजीकृत *एफआईआर नंबर- 01/2025 धारा – 74/76/78/127(2)/351(2) बीएनएस व 67(ख)(घ) आईटी एक्ट व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सौरभ कुमार निवासी ग्राम रीयूनी लखमार गागरीगोल बागेश्वर को बुधवार को थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा रीयूनी लखमार से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया गया। बागेश्वर न्यूज़

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *