बड़ी खबर (उत्तराखंड) दिल्ली में हुई अपहरण की घटना,उत्तराखंड मे हुई गिरफ्तारी ।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क दिल्ली में हुए अपहरण के मामले में जीआरपी ने दिल्ली मे पंजीकृत FIR से संबंधित तीन लडके व एक लड़की को बरामद किया है
हरिद्वार जीआरपी की गठित टीम द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही से बड़ी- मिली सफलता

हरिद्वार
शनिवार को थाना जीआरपी हरिद्वार पर दिल्ली पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि थाना नजफगढ़ दिल्ली पर तीन लड़के व एक लड़की के अपहरण के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। जिनके संबंध में थाना नजफगढ़ दिल्ली में अपराध संख्या- 77/25 धारा- 132(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात दर्ज हुआ है। आज इन सभी लड़के/लड़कियों की हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आसपास होने की सूचना प्राप्त हुई है उक्त बालक/ बालिकाओं के खोजबीन के संबंध में अपेक्षित सहयोग करे।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार द्वारा तत्काल थाना स्तर पर उक्त बालक बालिकाओं के खोजबीन हेतु टीम गठित की गई।

गठित टीम के द्वारा उक्त बालक बालिकाओं को थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन हरिद्वार से सकुशल बरामद करते हुए दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई।

जिसपर दिल्ली से SI प्रियंका HC रविंद्र व अन्य टीम सदस्यों के आने पर उक्त बालक/बालिकाओं को सकुशल उनके सपुर्द किया गया।
बालक बालिकाओं की सकुशल बरामदगी पर उक्त बालकों के परिजनों एवं दिल्ली पुलिस द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस की सराहना की गई ।

पुलिस टीम
1-का0 07 प्रदीप कुमार
2-का0 08 विनोद कुमार

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *