नैनीताल: नशे में स्कूल वाहन चला रहा चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
नैनीताल। बच्चों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तल्लीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक स्कूल वाहन चालक को नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा। चालक के पास वाहन संबंधी कागजात भी नहीं मिले।
पुलिस के अनुसार 4 सितम्बर की दोपहर चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या UK04TA 6842 को रोका गया। यह वाहन ऑल सेंट्स स्कूल नैनीताल के बच्चों को लाने-ले जाने में लगाया गया था। जांच में चालक शमशेर खान निवासी पिछड़ी बाजार, तल्लीताल नशे की हालत में पाया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
