(दु:खद)मोबाइल छीना झपटी में खाई में गिरे व्यक्ति की मौत. आरोपी गिरफ्तार ।।


हत्या कर फरार हुए आपराधिक को 22 घंटे के भीतर, टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपों की पहचान आशीष उर्फ राम नारायण पुत्र अक्लू राम निवासी थाना बेतिया चंपारण बिहार के रूप में हुई हैं।


28 मार्च को मोबाईल उठाने की घटना को लेकर दो व्यक्तियों के बीच हुई हाथापाई में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा दूसरे का घटना के बाद मौके से फरार हो जाने को लेकर पुलिस द्वारा फरार आरोपी के विरुद्ध थाना देवप्रयाग पर दिनांक 29.03.2025 की रात्रि को धारा 105 BNS (अपराधिक मानव वध) में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त प्रकरण में बीती रात्रि पुलिस द्वारा आरोपित को थाना मुनिकीरेती क्षेत्र से 22 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कराकर जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि नीरज बयासी के एक होटल से उसका फोन लेकर भाग गया था जिसको उसने तोता घाटी में पकड़ लिया था आपसी धक्का मुक्की में वह गहरी खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई, अभियुक्त आशीष पुताई का काम कर ता है ।। टिहरी गढ़वाल न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *