नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना का राजस्व पुलिस ने लिया संज्ञान मामला दर्ज।
गरुड़ (बागेश्वर)। राजस्व पुलिस क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। राजस्व उप निरीक्षक ने पोस्को के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
गरुड़ के राजस्व पुलिस क्षेत्र में एक गांव की स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। राजस्व उप निरीक्षक कुंदन प्रसाद ने बताया कि नाबालिग की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
