समाचार सारांश टीम नेटवर्क देहरादून
थाना रायवाला में शनिवार को वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर एक तहरीर दी कि दिनांक 07/10/2025 की रात्रि में हरिपुरकलां क्षेत्र में मायच्छ आश्रम के बगल में एक खाली प्लॉट में उनके द्वारा पेशाब करने को लेकर उक्त प्लॉट के बगल की दुकान के स्वामी 1- ऋषभ धीमान पुत्र आशोक कुमार धीमान निवासी कांटे वाली गली भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल पता शन्ति मार्ग हरिपुरकलां रायवाला दे0दून 2. राहुल धीमान पुत्र आशोक कुमार धीमान निवासी उपरोक्त 3- सचिन धीमान पुत्र मेघपाल निवासी घटायन जानसठ मुज्जफरनगर उ0प्र0 हाल पता उपरोक्त 4- विकास दत्त शर्मा पुत्र अज्ञात निवासी बिरला फार्म हरिपुर कलां, रायवाला, दे0दून 5- सोनू पुत्र अज्ञात निवासी हरिपुरकलां रायवाला दे0दून के साथ उनका विवाद हो गया था। उक्त विवाद को लेकर विपक्षीगणों द्वारा वादी व उनके परिजनों के उपर लाठी-डन्डो से हमला कर दिया। जिससे वादी के परिजनों को गम्भीर चोटें आयी तथा वादी की माता मीरा देवी को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी, जबकि उनके बड़े भाई मुकेश गुप्ता व भाभी बबली गुप्ता का एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 25/25 धारा 103(2) /117(4)/191(3)/3(5) बीएनएस बनाम ऋषभ धीमान पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर मामले का अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
