हल्द्वानी में मानसिक रूप से बीमार एक 20 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ई-रिक्शा चालक और दूसरा पिकअप चालक है। दोनों ने इस जघन्य घटना को पिकअप वाहन में अंजाम दिया। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घटना मुखानी थाना क्षेत्र की है, जहां 26 नवंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे मानसिक रूप से बीमार युवती घर से निकली और रास्ता भटक गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अगले दिन युवती को बरामद कर लिया।
शनिवार को पीड़िता की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर लौटने के बाद बेहद डरी और सहमी हुई थी। पूछताछ में युवती ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ने उसे जबरन मंडी क्षेत्र ले जाकर अपने साथी के साथ मिलकर पिकअप वाहन में दुष्कर्म किया।
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने जानकारी दी कि आरोपी ई-रिक्शा चालक रवि साहू, जो इंदिरानगर, वनभूलपुरा का निवासी है, युवती को मंडी क्षेत्र ले गया था। वहां उसने अपने दोस्त, पिकअप चालक लवलेश को बुलाया, जो मूल रूप से ग्राम कठोगन, थाना खागा, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में धान मिल, बरेली रोड, हल्द्वानी में रहता है। दोनों ने मिलकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसआई दीपा जोशी ने मामले की विवेचना की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया दिया जाएगा।