शक था दूसरे से बात करती है इसलिए उतारा मौत के घाट, युवती के हत्यारे का कबूलनामा
मुरादाबाद। थाना मैनाठेर के गांव खास मैनाठेर निवासी मृतक 20 वर्षीय युवती सायरा की माँ सफीना ने पुलिस को बताया सायरा से प्रेम करने वाले उसके प्रेमी रफी ने ही उसकी हत्या की है। मौके पर पहुँचे एसएसपी सतपाल अंतिल इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पहले ही तीन टीमों को हत्यारों की तलाश में जुटा चुके थे कमा सफीना से यह जानकारी मिलने के बाद मृतक युवती के प्रेमी रफी को गिरफ्तार कर लिया गया।
चंद घंटों में ही हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश थाना मैनाठेर पहुँचे और गिरफ्त में आए मृतका के प्रेमी रफी से पूछताछ की तब रफी ने बताया कि उसे शक था। सायरा उसके साथ प्यार का सिर्फ नाटक कर रही हैं और प्यार वह
किसी ओर से करती हैं। जब मां बेटी मक्का के खेत में चारा लेने गई तभी वह भी मक्का के खेत में छुप गया था और मौका मिलते ही सायरा के शरीर पर चाकुओं के अनगिनत वार कर डाले जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रफी ने एसपी ग्रामीण को बताया कि उसे लग रहा था वह किसी और अन्य युवक से बाते किया करती
हैं इसलिए उसने सायरा की हत्या कर डाली एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश ने बताया कि गिरफ्त में आए लड़की सायरा के हत्यारोपी की निशानदेही पर आला कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि इस हत्या की वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया था लेकिन एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा मृतका के परिवार वालो को यकीन दिलाया गया था। हत्यारा चाहे जो भी हो उसे 24 घन्टे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा । तीन टीमों में शामिल एक टीम को चंद घंटों में ही यह कामयाबी हासिल हो चुकी थी।
एसएसपी द्वारा इस टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के इस कार्य की काफी प्रंशसा भी की है।